नाहन:हरियाणा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एसआईयू टीम ने नशीली दवाओं की बाइक पर तस्करी करते हुए नाहन निवासी एक व्यक्ति को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. एसआईयू टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.
पुलिस के मुताबिक नाहन निवासी राहुल नाम का एक शख्स बाइक पर आ रहा था. इसी बीच पुराने पुलिस स्टेशन के समीप एसआईयू टीम ने उसे जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 17 शीशियां कफ सिरप की बरामद की, जोकि प्रतिबंधित है.