हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब में SIU टीम ने बरामद की 4.073 किलोग्राम गांजे की खेप, तस्कर गिरफ्तार - नाहन में गांजा तस्कर गिरफ्तार

कालाअंब क्षेत्र में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) टीम ने गांजे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में कालाअंब पुलिस थाना ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुनील हरियाणा के सोनीपत जिला के खासौली क्षेत्र का रहने वाला है.

Cannabis smuggler arrested in kala amb, नाहन में गांजा तस्कर गिरफ्तार
फोटो.

By

Published : Apr 23, 2021, 7:35 AM IST

नाहन: हरियाणा राज्य के साथ हिमाचल की सीमा में कालाअंब क्षेत्र में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) टीम ने गांजे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में कालाअंब पुलिस थाना ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुतबिक एसआईयू नाहन की टीम कालाअंब में गश्त पर थी. पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति गांजे की खेप की सप्लाई देने के लिए कालाअंब आ रहा है. इसी बीच पुलिस ने सुनील कुमार के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग से 4 किलो 73 ग्राम गांजे की खेप बरामद की गई.

आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिला के खासौली क्षेत्र का रहने वाला है

आरोपी सुनील हरियाणा के सोनीपत जिला के खासौली क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया. आरोपी गांजे की यह खेप कहां से लेकर आया और इसे कालाअंब में किसे सप्लाई करनी थी, उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चंबा में दूल्हे समेत बारात बन गई थी पत्थर! आज भी मौजूद है निशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details