हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन बाद मिला यमुना में डूबे युवक का शव, जांच में जुटी पांवटा पुलिस - Paonta Sahib update news

पांवटा साहिब में 4 दिन पहले युमना में डूबे युवक का शव हथिनी कुंड बैराज में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
4 दिन बाद मिला यमुना में डूबे युवक का शव

By

Published : Jun 1, 2023, 7:56 AM IST

पांवटा साहिब: यमुना घाट पर 4 दिन पहले एक युवक डूब गया था. जिसकी पिछले चार दिनों से तलाश की जा रही थी. 4 दिन बाद बीते दिन बुधवार को युवक का शव हथिनी कुंड बैराज में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि बीते शनिवार को संजय यादव (22 वर्ष) पुत्र राजपाल यादव, निवासी उत्तर प्रदेश पांवटा साहिब के यमुना घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई. संजय लाइट सजाने का काम करता था. शनिवार से संजय की तलाश की जा रही थी. बुधवार को 4 दिन बाद युवक का शव हथिनी कुंड बैराज से बरामद हुआ. बता दें कि संजय यादव अपनी मां का इकलौता सहारा था. उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. अब 22 वर्षीय बेटे ने भी मां का हमेशा के लिए साथ छोड़ दिया. ऐसे में संजय यादव की मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये भी पढ़ें:एक महीने से लापता शख्स की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि यमुना नदी में एक युवक की डूबने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को लगातार ढूंढा जा रहा था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था. अब 4 दिनों के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details