हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब-नाहन में आसमान से रखी जा रही पैनी नजर, जमीन पर भी खाकी का कड़ा पहरा - हॉटस्पॉट एरिया के तहत सील

पुलिस विभाग हॉटस्पॉट एरिया के तहत सील की गई पांवटा साहिब विकास खंड की आधा दर्जन पंचायतों मिश्रवाला, माजरा, पुरूवाला, भगवानपुरा, पल्होड़ी व हरिपुरखोल में विशेष रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. ये वो पंचायतें है, जिसमें पॉजीटिव व्यक्ति की मूवमेंट रही है. इसी वजह से इन पंचायतों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. किसी भी तरह की ढील यहां न देकर लोगों को घर-घर में ही आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करवाई जा रही है.

hotspot area of Paonta Sahib
नाहन शहर.

By

Published : Apr 11, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:11 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के लोहगढ़ में पॉजीटिव मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी और पुख्ता कर दी है. इसी के तहत अब पुलिस जिला मुख्यालय नाहन सहित पांवटा साहिब में ड्रोन कैमरों की मदद से नियम तोड़ने वालों पर नजर रख रही है.

पुलिस विभाग हॉटस्पॉट एरिया के तहत सील की गई पांवटा साहिब विकास खंड की आधा दर्जन पंचायतों मिश्रवाला, माजरा, पुरूवाला, भगवानपुरा, पल्होड़ी व हरिपुरखोल में विशेष रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. ये वो पंचायतें है, जिसमें पॉजीटिव व्यक्ति की मूवमेंट रही है. इसी वजह से इन पंचायतों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. किसी भी तरह की ढील यहां न देकर लोगों को घर-घर में ही आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करवाई जा रही है.

वीडियो.

एक ओर जहां इन इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है, वहीं आसमान से भी खाकी पैनी नजर बनाए हुए है. इसके साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन में भी पुलिस ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

सिरमौर जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब विकास खंड की छह पंचायतों को पूरी तरह से सील किया गया है. नाहन व माजरा इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि संबंधित क्षेत्रों में कोई भी एक्टिविटी होने पर उसे कैद किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ड्रोन के माध्यम से भी जो अवहेलना सामने आएगी, उसमें भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एहतियात के तौर पर ओर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

बता दें कि पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से ही सील की गई संबंधित छह पंचायतों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कें सुनसान पड़ी हैं, यहां तक कि गांव की गलियां भी सूनी पड़ी हैं. खाकी पूरी तरह से अलर्ट है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details