नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद विधानसभा अध्जयक्नष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के उन्नयन और पक्का करने पर 2.68 करोड़ खर्च होंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास में सड़कों का नेटवर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐसी कार्य योजना पर काम चल रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में उन गांवों को भी सड़क सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो किन्हीं कारणों से अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि वे सड़क परियोजना में आने वाली निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करने के लिए आगे आएं. ताकि सड़कों की डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए भेजी जा सके.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है और कई सड़क परियोजना के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़ और रामाधोंण सड़क पर चार करोड़ 11 लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने कहा कि 32 किलोमीटर लंबी बनेठी- शिल्ली -कौलांवाला भूड़ और 19 किलोमीटर लंबी कन्योंण घाट-शेर रेसला- गोपाटिया सड़क परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को पूरा कर लिया गया है.