हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिबः बिंदल ने किया सैनवाला पटवारखाने का उद्घाटन, अतिरिक्त पटवारी को दिया चार्ज - sirmour latest news

पांवटा साहिब में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सैनवाला पटवारखाने का उद्घाटन किया गया. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पटवार खाने में आने वाले नागरिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. नायब तसीलदार इंद्र चौहान ने बताया कि इस पटवारखाने के लिए अभी अतिरिक्त पटवारी को चार्ज दिया गया है और जल्द ही स्थाई पटवारी की ज्वाइंनिग हो जाएगी.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 15, 2021, 7:20 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में आज नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सैनवाला पटवारखाने का उद्घाटन किया. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पटवारखाने में आने वाले नागरिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और अब छोटे-छोटे कामों के लिए माजरा मिश्रवाला सैनवाला मुबारकपुर के लोगों को पांवटा नहीं जाना पड़ेगा और इससे लोगों की कई समस्याओं का हल होगा. इस दौरान पांवटा के नायब तसीलदार इंद्र चौहान मौके पर मौजूद रहे.

अतिरिक्त पटवारी ने संभाला चार्ज

नायब तहसीलदार इंद्र चौहान ने बताया कि इस पटवारखाना के लिए अभी अतिरिक्त पटवारी को चार्ज दिया गया है और जल्द ही स्थाई पटवारी की ज्वाइंनिग हो जाएगी. बता दें कि माजरा पटवार सर्कल से अलग होने के बाद आज सैनवाला मुबारिकपुर पटवार सर्कल का उद्घाटन किया गया. फिलहाल पटवार सर्कल पंचायत भवन में चलाया जाएगा और जब तक पटवारी की नियुक्ति नहीं होती तब तक माजरा पटवार सर्कल की पटवारी सीमा अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी.

वीडियो

इंद्र चौहान ने बताया कि सैनवाला मुबारिकपुर के लोगों को अपने जमीन संबंधित व सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब माजरा नहीं जाना पड़ेगा. राजीव बिंदल ने इससे पहले धौलाकुआं पटवार सर्कल से अलग हुए कोलर पटवार सर्कल का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढ़ेंः-उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details