नाहन: डॉ. राज कृष्ण ने शनिवार दोपहर बाद जिला सिरमौर के नए उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले डॉ. राज कृष्ण राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर आसीन थे. वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राज कृष्ण ने प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है जिनमें निदेशक आयुर्वेद, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक के अतिरिक्त एडीएम, एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी इत्यादि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर-उधर
डॉ. राज कृष्ण ने कहा कि जिला का दृष्टिपत्र (विजन डाक्यूमेट) बनाना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी ताकि इस दृष्टिपत्र से जिला के सभी क्षेत्रों की जानकारी मिल सके कि किन क्षेत्रों में अधिक विकास करने की जरूरत है. ऐसे क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला में जन समस्याओं के निराकरण को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोगों को बार बार अपने कार्य के लिए जिला अथवा उप मण्डल मुख्यालय न आना पड़े. उन्होंने कहा कि जिला में वनीकरण कार्यक्रम को भी बड़े पैमाने पर विकसित किया जाएगा और विशेषकर जिला की विभिन्न खड्डों के दोनों ओर जलवायु के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे ताकि जल, जंगल और जमीन का सरंक्षण हो सके.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे बंद, घरों में घुसा मलबा और पत्थर
उपायुक्त ने कहा कि बतौर सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उनके द्वारा पॉपुलेशन अबेटिंग प्लांट्स अभियान (पापा) आरंभ किया गया था जिसके तहत लगभग पौने दो लाख विभिन्न प्रजातियों के ऐसे पौधे इनडोर और आऊटडोर रोपित किए गए. जिनसे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके. इस अभियान के सफलता पर उन्हें स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में वह जिला के सभी उप मण्डल, तहसील और उप तहसील मुख्यालय का भ्रमण करके जिला की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेंगे और दूसरे चरण में जिला की हर पंचायत तक पहुंचेंगे ताकि प्रशासन और आमजन के मध्य साथ सीधा संवाद सुनिश्चित हो सके.