हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशाऊ बांध परियोजना की दोबारा बनेगी डीपीआर, संशोधन करने के लिए कवायद शुरू - डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट

प्रस्तावित 660 मेगावाट की किशाऊ बांध राष्ट्रीय परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अब दोबारा तैयार होगी. परियोजना की लागत में संशोधन कर संशोधित डीपीआर तैयार करने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है.

Kishau dam project
Kishau dam project

By

Published : Feb 19, 2021, 10:23 PM IST

शिलाई/सिरमौर: सीमांत चमोली जनपद की रैंणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा व धौलीगंगा में मची भीषण तबाही के चलते लोग सहम उठे हैं. घटना से हिमाचल और जौनसार बावर के टांस नदी में प्रस्तावित किशाऊ बांध परियोजना के निर्माण को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसका असर बीते कुछ दिनों पहले देखने को मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रस्तावित राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण के विरोध में अपनी आवाज उठाई है.

660 मेगावाट की किशाऊ बांध राष्ट्रीय परियोजना

बता दें की प्रस्तावित 660 मेगावाट की किशाऊ बांध राष्ट्रीय परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अब दोबारा तैयार होगी. परियोजना की लागत में संशोधन कर संशोधित डीपीआर तैयार करने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. एक सप्ताह से आधा दर्जन इंजीनियरों और विशेषज्ञों की टीम प्रस्तावित बांध स्थल क्षेत्र में डेरा डालकर इस कवायद को आगे बढ़ा रही है. इस बहुउद्देश्यीय परियोजना का निर्माण हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर बहती टोंस नदी पर मोहराड़-शंबर में प्रस्तावित है.

24 नवंबर को हुई हाई पावर कमेटी की बैठक

पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में परियोजना की डीपीआर को संशोधित करने पर फैसला हुआ था. वर्ष 2008 में राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित होने पर इस पर 10 हजार करोड़ रुपये की लागत अनुमानित थी. मौजूदा समय में लागत को बढ़ाकर 15 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है.

इस संशोधन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी की मदद से हाइड्रोलॉजिकल डाटा संग्रहण किया जा रहा है. आईआईटी रुड़की की मदद से सिसमिक डिजाइन पैरामीटर स्टडी की जा रही है. इसके बाद ही 15 हजार करोड़ रुपये की संशोधित डीपीआर तैयार कर अंतिम रूप दिया जाएगा.

97076 हेक्टेयर जमीन के लिए सिंचाई सुविधा

बांध की ऊंचाई 236 मीटर है. इस बांध से 6 राज्यों की 97076 हेक्टेयर जमीन के लिए सिंचाई सुविधा मिलेगी. 660 मेगावाट बिजली तैयार होगी. किशाऊ बांध का कुल क्षेत्र 2950 हेक्टेयर है. हिमाचल में 1498 हेक्टेयर और उत्तराखंड की 1452 हेक्टेयर भूमि बांध के पानी में जलमग्न होगी. बांध में डूबे क्षेत्र में हिमाचल के 8 और उत्तराखंड के 9 गांव आएंगे. दोनों राज्यों के 14 उपगांव भी विस्थापित होंगे.

डीजीएम किशाऊ बांध परियोजना ने बताया

आदर्श नौटियाल ने बताया कि नदी पर प्रस्तावित बहुउद्देशीय परियोजना को किसी भी आपदा से निपटने को सुरक्षित बनाने को दोनों राज्य की निर्माण एजेंसियां मिलकर काम कर रही है. परियोजना के निर्माण को सीडब्ल्यूसी की गाइडलाइन के तहत दोबारा से एडिशनल सर्वे कराया जा रहा है. यमुना वैली में इस तरह के ग्लेशियर की समस्या नहीं है. डैम बनाने को सुरक्षा मानकों के सभी पैरामीटर को ध्यान में रखकर डीपीआर बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details