हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन: चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - undefined

पच्छाद थाना क्षेत्र के चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है.

Nahan
नाहन

By

Published : Oct 21, 2022, 8:26 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूचना मिलते ही जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को पुलिस थाना पच्छाद क्षेत्र के चमेंजी गांव में एक महिला व बच्चे की हत्या हो गई है. इस सूचना पर उपमंडल पुलिस अधिकारी राजगढ़ व प्रभारी पुलिस थाना पच्छाद, थाना की पुलिस टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान मृतक महिला का नाम उर्मिला पत्नी देवेन्द्र व बच्चे का नाम सक्षम (9) है.
पढ़ें- शिमला: आबकारी विभाग ने पकड़ी 1,187 लीटर अवैध शराब, 3 लाइसेंस निलंबित

दोहरे हत्याकांड की सूचना पर सिरमौर एसपी भी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने मौके पर जुनगा व शिमला से फोरेंसिक/विशेषज्ञ दल व डॉग स्क्वाड को बुलाया. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और अपराधी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

SirmaurNews

ABOUT THE AUTHOR

...view details