हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपने मालिक को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा ये कुत्ता, दी खुद की जान - मालिक की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा ये कुत्ता

नाहन के विक्रम कैंसिल में एक कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी. सोमवार शाम के समय जब मोहन सिंह अपने कुत्ते के साथ घूम रहे थे इस दौरान तेंदुए ने उनपर हमला बोला, इस बीच कुत्ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया.

मालिक की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा ये कुत्ता

By

Published : Oct 22, 2019, 8:15 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते विक्रम कैंसिल क्षेत्र में एक कुत्ते ने मालिक की जान बचाने के लिए खुद अपनी जान दे दी. कुत्ते का मुकाबला तेंदुए से हुआ, लेकिन तेंदुआ कुत्ते को मारकर वहां से भाग गया.

विक्रम कैंसिल में सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास मोहन सिंह अपने कुत्ते को खेतों की तरफ घूमाने निकले थे. इसी बीच एक तेंदुआ कक्कड़ का पीछा करते हुए वहां आ धमका. कक्कड़ को छोड़ तेंदुआ मोहन सिंह की तरफ हमला करने के लिए जैसे ही बढ़ने लगा तो कुत्ता मालिक के हाथ से चेन छुड़वाकर तेंदुए से जा भिड़ा.

वीडियो.

इसी बीच दोनों लड़ते-लड़ते झाड़ियों में जा पहुंचे और तेंदुआ कुत्ते को मारकर वहां से भाग गया. कुत्ते के मालिक मोहन सिंह ने बताया कि जब वह अपने कुत्ते को घूमाने के लिए आए थे, तो तेंदुआ कक्कड़ का पीछा करते हुए वहां आ पहुंचा, लेकिन उन्हें बचाने के लिए उनसे छूटकर कुत्ता तेंदुए के पीछे जंगल में भागते हुए गया और तेंदुए ने उसे मार दिया.

देर रात तक कुत्ते को ढूंढते रहे और करीब 500 मीटर दूरी पर जंगल में कुत्ता मृत अवस्था में मिला. उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वहीं, कुत्ते द्वारा अपने मालिक की जान बचाने के लिए देंदुए से भिड़ने को लेकर हर ओर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले प्रधान सचिव संजय कुंडू, इन्वेस्टर्स मीट के लिए मांगी धनराशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details