हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बेखौफ होकर डॉक्टर दे रहे बेहतरीन सेवाएं, मरीजों की गहनता से हो रही जांच

सिविल अस्पताल पांवटा में रोजाना करीब तीन सौ लोगों की जांच हो रही है. हल्की खांसी, जुकाम, बुखार होने पर भी लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैंं. डॉक्टर सभी मरीजों का सही ढंग से इलाज कर रहे हैं.

paonta sahib hospital
सिविल हॉस्पिटल पांवटा

By

Published : Apr 1, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 10:01 AM IST

पांवटा साहिब: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन में है. सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर अस्पतालों में मरीजों की गहनता से जांच कर रहे हैं.

पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मी बेहतरीन काम कर रहे हैं. डॉक्टर अस्पताल में पहुंचे लोगों का उपचार सही ढंग से कर रहे हैं, जबकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को संक्रमण की ज्यादा संभावना रहती है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग कर्मी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं.

वीडियो

सिविल अस्पताल पांवटा में रोजाना तीन सौ के आसपास ओपीडी हो रही है. वहीं, सीएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि हल्की खांसी, जुकाम, बुखार होने पर भी लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैंं. डॉक्टर सभी मरीजों का सही ढंग से इलाज कर रहे हैं.

सीएमओ पांवटा साहिब ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सभी डॉक्टरों के नंबर अस्पताल के बाहर लगा दिए गए हैं, ताकि मामूली खांसी जुकाम होने पर उन्हें संपर्क किया जा सके या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details