नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. अस्पताल की डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट की यह घटना मंगलवार देर रात की है. मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है.
महिला के मौत पर परिजनों ने किया डॉक्टरों से मारपीट
जानकारी के अनुसार महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया, जिसके बाद महिला डॉक्टर का नाहन मेडिकल काॅलेज में मेडिकल भी करवाया गया. देर रात पुलिस के पहुंचने पर ही मामला शांत हो पाया.
महिला को स्ट्रोक का अटैक
बताया जा रहा है कि नाहन विकास खंड के तहत शंभूवाला क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली एक महिला को स्ट्रोक का अटैक हुआ था, जिसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. महिला की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की. साथ ही तोड़फोड़ भी की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज नाहन मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. जिले की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े:-सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज