हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व करेंगे दिव्यांग धावक वीरेंद्र, बेंगलुरु में होगा आयोजन - राष्ट्रीय स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

बेंगलुरु में आयोजित हो रही 19वीं पेरा एथलीटक्स नेशनल चैंपियनशिप 23 से 27 मार्च तक आयोजित हो रही है. चैंपियनशिप में हिमाचल से कुल 6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

national championship
फोटो.

By

Published : Mar 20, 2021, 4:40 PM IST

नाहनः 23 मार्च से 27 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की 6 सदस्य टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई. प्रतियोगिता में सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र संगड़ाह से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांग पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

नाहन में मीडिया से बात करते हुए पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित होनी थी, जो अब कोरोना के चलते बेंगलुरु में होगी. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में वो 800 मीटर 1500 मीटर और 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में हिस्सा लेंगे.

वीडियो.

आयुर्वेद विभाग का जताया आभार

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार हिमाचल के लिए वह अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे. साथ हिमाचल के अन्य खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पहले भी वह चार बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं. आयुर्वेदिक विभाग में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत वीरेंद्र सिंह ने सहयोग देने के लिए आयुर्वेद विभाग का भी आभार जताया है.

दौड़ के जरिए लोगों को जागरूक कर चुके हैं वीरेंद्र

बता दें कि पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह कई बार पहले भी सुर्खियों में रहे चुके हैं. लोगों को सड़क सुरक्षा, नशे से दूर रहने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कई संदेश लेकर उन्होंने दौड़ के जरिए लोगों को जागरूक किया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details