हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा पंचायत के विकास कार्यों में गड़बड़ी, आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगे पुख्ता सबूत - development work of Majra Panchayat

माजरा पंचायत में हो रहे विकास कार्यो में खामिया को उजागर करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता तमाम सूचना से खफा है. माजरा पंचायत में सत्ताधारी लोगों के हितों के लिए सार्वजनिक धन को दुरप्रयोग किया जा रहा है.

Majra Panchayat
माजरा पंचायत

By

Published : Mar 12, 2020, 10:28 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा पंचायत में हो रहे विकास कार्यो में खामिया को उजागर करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता तमाम सूचना से खफा हैं. माजरा पंचायत में सत्ताधारी लोगों के हितों के लिए सार्वजनिक धन को दुरुपयोग किया जा रहा है.

पंचायत द्वारा लोगों के घर के अंदर ही हैंडपंप लगाए गए हैं, जिसे निजि तौर पर प्रयोग किया जा रहा है, जिसके बिजली के बिल भी पंचायत द्वारा भुगतान किए जा रहे हैं. आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले माजरा पंचायत में आरटीआई से विकास कार्यों की सूचना मांगी थी.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ी व्यक्ति सार्वजनिक कार्य न करके निजी कार्यों को अधिक जोर दे रहे है, जिसके कारण सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं, खंड विकास अधिकारी पांवटा गौरव धीमान ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है, मामला संज्ञान में आते ही त्वरित जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details