हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण शिविर शुरू, 40 युवा 10 सरकारी विभागों से सीखेंगे नेतृत्व के टिप्स - राकेश धोटा न्यूज

नाहन में सोमवार से जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण नेतृत्व शिविर की शुरूआत हुई. 21 से 25 फरवरी तक चंबा वाला मैदान स्थित खेल विभाग के कार्यालय में आयोजित हो रहे इस शिविर का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राकेश धोटा ने किया.

District level youth training camp started in Sirmaur, सिरमौर में जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण शिविर शुरू
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 3:16 PM IST

नाहन: जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा नाहन में सोमवार से जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण नेतृत्व शिविर की शुरूआत हुई. 21 से 25 फरवरी तक चंबा वाला मैदान स्थित खेल विभाग के कार्यालय में आयोजित हो रहे इस शिविर का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राकेश धोटा ने किया.

5 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिला के 40 युवा हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें विभिन्न 10 विभागों के विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व के टिप्स दिए जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए जिला खेल अधिकारी राकेश धोटा ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशिक्षण के लिए 9 विभागों को जोड़ा गया

उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिला भर से युवा हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 9 विभागों को जोड़ा गया है, जोकि युवाओं को नेतृत्व से संबंधित प्रशिक्षित करेंगे.

शिविर के अंतिम दिन 10 विभाग के तौर पर युवाओं को आपदा प्रबंधन को लेकर भी जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी युवाओं को दी जा रही है, ताकि प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवा आगे जाकर ग्रामीण स्तर पर अन्य युवाओं को भी जागरूक कर सके.

ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों का मार्गदर्शन कर सकें

धोटा ने कहा कि जिला का युवा स्वावलंबी व सशक्त बने, इसके लिए विभाग प्रयासरत है. जिला खेल अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सुबह व शाम के सत्र में युवाओं को खेलों से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है, ताकि युवा स्वस्थ रहने के साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान खेलों की कोचिंग लेकर ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों का मार्गदर्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें-मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान

ABOUT THE AUTHOR

...view details