नाहन: जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा नाहन में सोमवार से जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण नेतृत्व शिविर की शुरूआत हुई. 21 से 25 फरवरी तक चंबा वाला मैदान स्थित खेल विभाग के कार्यालय में आयोजित हो रहे इस शिविर का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राकेश धोटा ने किया.
5 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिला के 40 युवा हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें विभिन्न 10 विभागों के विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व के टिप्स दिए जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए जिला खेल अधिकारी राकेश धोटा ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी.
प्रशिक्षण के लिए 9 विभागों को जोड़ा गया
उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिला भर से युवा हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 9 विभागों को जोड़ा गया है, जोकि युवाओं को नेतृत्व से संबंधित प्रशिक्षित करेंगे.