हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा में जिला स्तरीय अंडर-19 स्कूल टूर्नामेंट आज से शुरू, राजीव बिंदल ने छात्रों को दिए टिप्स - माजरा पड़दूनी उठाऊ पेयजल योजना

माजरा में जिला स्तरीय अंडर-19 विद्यालयी छात्रों की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने किया उद्घाटन. विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की दी नसीहत.

माजरा

By

Published : Sep 5, 2019, 5:35 PM IST

सिरमौर: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने माजरा में जिला स्तरीय अंडर-19 विद्यालयी छात्रों की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 57 स्कूलों से आए 800 छात्र विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

इस मौके पर विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व की चर्चा करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि विद्यार्थी खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं. उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी. उन्होंने बताया कि नाहन में 8 करोड़ की लागत से इंडोर खेल परिसर का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही खिलाड़ियों को इसका भी लाभ मिलने वाला है. माजरा हॉकी छात्रावास के मैदान में एस्ट्रो टर्फ बिछाने के लिए 6 करोड़ की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दी गई है.

माजरा में जिला स्तरीय अंडर-19 विद्यालयी छात्रों की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

वहीं राजीव बिंदल ने आज 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से पूरी होने वाली माजरा पड़दूनी उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया. पावंटा साहिब के माजरा में नाहन विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों में पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन पर 14 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. लोगों को पर्याप्त पेयजल की सुविधाएं मुहैया करने को लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है.

इन 9 पंचायतों में माजरा, पड़दूनी, धौला कुआं, कोलर, हरिपुरखोल, मिस्रवाला , रामपुर भारापुर, सैंनवाला मुबारकपुर और पल्होड़ी पंचायतों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि कोलर, रामपुर भारापुर और सैनवाला मुबारकपुर पेयजल योजना के संवर्धन पर तीन करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च होगी. जबकि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत हरिपुर खोल के लिए बनने वाली पेयजल योजना पर 3 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत आएगी. जल्द योजना का शिलान्यास होगा. मिस्रवाला क्यारदा पेयजल योजना का संवर्धन कार्य भी शामिल किया गया है.

राजीव बिंदल ने बताया कि योजना नाबार्ड के तहत बनने वाली है और इस पर तीन करोड़ 45 लाख रुपए खर्च होंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने मिस्रवाला में एक नए ट्यूबवेल के निर्माण की बात भी कही. उन्होंने बताया कि पलहूड़ी पंचायत में कार्यान्वित की जा रही उठाऊ पेयजल योजना पर भी करीब 1करोड़ की लागत आएगी. योजना के तहत 2 बस्तियों के लिए कार्य पूरा हो चुका है जबकि चार अन्य बस्तियों के लिए चल रही योजना आगामी मार्च महीने तक पूरी हो जाएगी. धौलाकुआं पेयजल जल योजना के सुधार का कार्य प्रगति पर है और इस पर 1 करोड़ 5 लाख की लागत आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details