हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, 130 धावकों ने दिखाया दम - जिला खेल अधिकारी सुशील शर्मा

जिला सिरमौर के नाहन में शनिवार को जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला भर से 130 धावकों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का दम दिखाया.

district level race competition in nahan

By

Published : Nov 2, 2019, 5:25 PM IST

नाहनः जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा नाहन में शनिवार को मध्यम व लंबी दूरी की दौड़ का आयोजन किया गया. आयोजित दौड़ में 13 से 15 वर्ष और 16 से 19 आयु वर्ग में लड़के व लड़कियों ने भाग लिया.

जिला भर से 130 धावकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. स्पर्धा के विजेता और उपविजेताओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.

जिला खेल अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को 6 हजार की नगद राशि प्रदान की गई. जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश 5 हजार व 4 हजार की नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई.

वीडियो.

सुशील शर्मा ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम तीन स्थान पाने वाले धावक प्रतिभागी 27 दिसंबर को चंबा में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय दौड़ स्पर्धा में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार, द्वितीय स्थान पर 10 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 8 हजार की राशि प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details