राजगढ़ःराजगढ़ में 13 से 15 अप्रैल तक मनाए जाने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिरगुल देवता महाराज बैशाखी मेले की तैयारियों को लेकर आज यहां उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उप-मण्डलाधिकारी नागरिक राजगढ़ नरेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया किया. बैठक में नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इन कार्यसूची पर की चर्चा
इस दौरान मेले के आयोजन के लिए विभिन्न कार्यसूची के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में मेले के आयोजन को लिए धन राशि का संग्रह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का शुभारम्भ व समापन के संबंध में कमेटियों के गठन, स्मारिका का प्रकाशन, प्रदर्शनियां लगाए जाने बारे, धार्मिक आयोजन उप-समिति और मेला मैदान में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से इस मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की.