नाहन :सिरमौर जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Sirmaur Zilla Parishad meeting)आज आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने (Zilla Parishad meeting in Nahan)की. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को बैठक में रखा.दरअसल 3 महीने के बाद आयोजित होने वाली इस बैठक से जिले के विभिन्न विभागों के अधिकतर उच्च अधिकारियों का अनुपस्थित रहने का सिलसिला जारी रहा. जिला परिषद की बैठक में उठाए गए मुद्दों को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे.
इसका उदाहरण आज की बैठक में भी देखने को मिला,जिसमें पिछली दो बैठकों के अधिकांश मुद्दों पर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कड़ा संज्ञान लिया. उच्च अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने के सख्त निर्देश जारी किए. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही.