नाहन: दिव्यांग वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने व उन्हें समाज से जोड़ने को लेकर सरकार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अब जिला सिरमौर में सभी श्रेणी के दिव्यांग लोगों की पहचान सर्वे से करवाकर उनका एक डाटा बैंक बनाया जाएगा, ताकि इसके माध्यम से दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निपटारे के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जा सके.
दरअसल सिरमौर प्रशासन जिला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से पूरे जिला में दिव्यांगों का सर्वे दोबारा करेगा और इनका एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा. डीसी सिरमौर के मुताबिक इसका उद्देश्य दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा में लाना व और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है, ताकि ये लोग भी अन्य लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और अपने पांव पर खड़े हो सकें.