नाहनःसिरमौर जिला में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन घर में ही आवश्यक चीजों की सप्लाई के प्रयास कर रहा है, जिससे आमजन को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा लोगों की रोजमर्रा की चीजों की डिमांड के तहत डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ के लिए व्यवस्था की जा रही है. जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों संगड़ाह, पच्छाद आदि में वाहनों के माध्यम से यह व्यवस्था की जा चुकी है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी के लिए विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन शहरी क्षेत्रों के लिए डोर टू डोर रोजमर्रा की चीजों के लिए व्यवस्था कर रहा है.