नाहन: सिरमौर जिला में पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने कहर मचाया है. नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में अब तक 107 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं. जिला सिरमौर में इन मामलों को मिलाकर एक्टिव केस की संख्या 125 तक पहुंच गई है. लगातार पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन नई व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है.
सिरमौर से काफी संख्या में पाॅजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने जिला के 2 और अन्य स्थानों पांवटा साहिब व संगड़ाह में नए कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. नाहन व पांवटा साहिब के अलावा अब अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित व्यक्तियों के मामले सामने आए हैं. त्रिलोकपुर व सराहां के 2 कोविड केयर सेंटर में संक्रमितों को रखा जा रहा था. जिला प्रशासन प्रत्येक सब डिवीजन में नए कोविड केयर सेंटर खोलने की योजना बना रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अभी तक त्रिलोकपुर में कोविड केयर सेंटर है. इसके अलावा सराहां में डेडीकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर है, लेकिन सिरमौर में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की मांग थी कि और कोविड केयर सेंटर बनाए जाएं. ऐसे में पांवटा साहिब व संगड़ाह में एक-एक कोविड केयर सेंटर और बनाया गया है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि हर सब-डिवीजन में एक-एक केयर सेंटर हो, जिस तरह से जिला में पाॅजिटिव केस आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को और व्यवस्था करने की आवश्यकता पड़ेगी.
बता दें कि हर दिन काफी संख्या में सिरमौर से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन जहां संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रहा है, वहीं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नई व्यवस्थाएं बनाने में भी जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर