हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में चमका सिरमौर का ये पैरा एथलीट धावक, स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक किए अपने नाम - disabled Athlete Virendra Singh

बिलासपुर में 2 और 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने खेल की अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक, कांस्य पदक और रजत पदक हासिल किए.

disabled Athlete Virendra Singh won gold medal
disabled Athlete Virendra Singh won gold medal

By

Published : Dec 4, 2019, 5:58 PM IST

नाहनः प्रदेश के जिला बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर के दृष्टिबाधित दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. धावक वीरेंद्र सिंह ने 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर सरिमौर जिला का नाम रोशन किया है.

बिलासपुर में 2 और 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अर्जित किया है. साथ ही100 मीटर दौड़ में कांस्य व 400 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इतना ही नहीं दृष्टिबाधित वीरेंद्र सिंह ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को लेकर शिमला से चंडीगढ़ तक दौड़ लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा वीरेंद्र कही चैरिटी रन का हिस्सा भी बन चुके हैं.
पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने 3 मेडल जीते हैं. उन्होंने बताया कि सिरमौर की 16 सदस्य टीम ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

बिलासपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिरमौर की 16 सदस्य टीम ने कुल 18 पदक विभिन्न स्पर्धाओं में हासिल किए है. साथ ही प्रदेश के 10 जिलों से करीब 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया है कि दिव्यांगता का कोई बाधा नहीं है और कठिन परिश्रम से अपना मुकाम हासिल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details