नाहन: विकास खंड नाहन के जमटा के साथ सटे कांडो कत्याड़ गांव का एक सैनिक सड़क हादसे में शहीद हो गया. शहादत की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोग गमगीन हो गए. जानकारी के अनुसार हवलदार सुरेश कुमार 155 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में तैनात थे.
मंगलवार सुबह उधरपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना होते ही तकरीबन 13 किलोमीटर दूर एक पुल पर सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में सैनिक सुरेश कुमार की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन शहीद के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की.