हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रीनगर में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, सिरमौर का जवान शहीद - सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

मंगलवार सुबह उधरपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना होते ही तकरीबन 13 किलोमीटर दूर पर पुल से सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में सिरमौर जिला के रहने वाले सैनिक सुरेश कुमार की मौत हो गई.

Dhartidhar's soldier martyr
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:31 PM IST

नाहन: विकास खंड नाहन के जमटा के साथ सटे कांडो कत्याड़ गांव का एक सैनिक सड़क हादसे में शहीद हो गया. शहादत की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोग गमगीन हो गए. जानकारी के अनुसार हवलदार सुरेश कुमार 155 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में तैनात थे.

मंगलवार सुबह उधरपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना होते ही तकरीबन 13 किलोमीटर दूर एक पुल पर सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में सैनिक सुरेश कुमार की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन शहीद के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की.

मेजर दीपक धवन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार तक शहीद की देह पहुंचने की संभावना है. बता दें कि शहीद सुरेश कुमार अपने पीछे पत्नी शीला देवी के साथ साथ दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, आंकड़ा पहुंचा 176

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details