नाहन: सिरमौर के बड़े मुद्दों पर कांग्रेस व बीजेपी दशकों से राजनीति करती आ रही है. इनमें एक मुद्दा सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने व दूसरा पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ना शामिल है. कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि अगर वे सांसद बने तो इन दोनों मुद्दों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव आ गए हैं. सिरमौर जिला के इन दोनों मुद्दों का जिन्न भी फिर बोतल से बाहर आना शुरू हो गया है. दशकों से अधूरे चले आ रहे इन दोनों बड़े मुद्दों पर शिमला सीट से दो बार के सांसद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल अब एक बार फिर नया वायदा कर रहे हैं. शांडिल एक बार फिर इन दोनों मुद्दों के रथ पर सवार होकर सिरमौर से चुनाव में भारी बढ़त का मन बना रहे हैं.
सनद रहे कि बीजेपी इन दोनों मुद्दों को पूरा करने में असफल रही है. दो बार के सांसद वीरेंद्र कश्यप भी दोनों मुद्दों को पूरा नहीं करवा पाए हैं. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर दोनों मुद्दों को भुनाने की जुगाड़ में जुट गई है.
कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के मुद्दा एक बेहद संवेदनशील विषय बन गया है. उत्तराखंड का जौनसार बाबर का इलाका हमारे गिरीपार इलाके के जैसा ही है. जौनसार बाबर को तो ये सुविधा दे दी गई है, लेकिन गिरीपार क्षेत्र का ये अहम मुद्दा है, जोकि बीजेपी पूरा नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जीता कर संसद में भेजती है तो वे इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाएंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि गिरीपार के हाटियों को उनका हक मिल सके.
जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल वहीं, पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने के मुद्दे पर शांडिल ने कहा कि ये मुद्दा भी काफी समय से लंबित है. दो लाइने यहां से मिल सकती हैं. एक जगाधरी व दूसरी अंबाला के पास से. उनहोंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे तो वे बतौर सांसद उनसे मिले थे और यहां का सर्वेक्षण भी हुआ था, लेकिन सर्वे के बाद सरकार बदली और फिर कुछ नहीं बना. उनका मानना है कि ये अति महत्वपूर्ण मुद्दा है और वे इसे भी पूरा करवाने की कोशिश करेंगे.