हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में पार्टी बैठक में शामिल हुए धनीराम शांडिल, लोकसभा चुनाव पर बोले- असत्य पर होगी सत्य की जीत - शिमला लोकसभा सीट

बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है.

कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल

By

Published : Apr 9, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 12:52 PM IST

नाहनः शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने आज जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन नाहन में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हालांकि बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है. जबकि मीडिया को आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार भी की गई.

पढ़ेंः लोकसभा चुनावः जानें लोकतंत्र के पर्व में 'कीमत एक वोट की'

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव का ताल्लुक है तो यह चुनाव असत्य पर सत्य की जीत पर आधारित होंगे. 2014 के जितने भी वादे पीएम नरेंद्र मोदी ने किए थे, शायद ही उनमें से कोई वादा पूरा हुआ हो और यह सारी दुनिया जानती है कि कोई वादा जमीन पर नहीं उतरा.

नाहन में पार्टी बैठक में शामिल हुए धनीराम शांडिल

शांडिल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के नेताओं का यह कहना कि पिछले कार्यकाल की कांग्रेस सरकारों ने कुछ नहीं किया यह कोई तर्क पूर्ण बात नहीं है. यही नहीं बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने भी इस बात को नकारा है. उन्होंने कहा कि सिरमौर में कांग्रेस पार्टी मजबूत है, जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ेंः वायरल पोस्टर पर बोले अनिल शर्मा, मंत्री पद का झुनझुना देकर भावनाओं से नहीं खेल सकती पार्टी

Last Updated : Apr 11, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details