नाहन: सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार को हरियाणा के सीमा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का दौरा किया. इस बीच डीजीपी ने कालाअंब पुलिस थाना का भी निरीक्षण किया.
कानून व्यवस्था और यातायात को बनाए बेहतर
डीजीपी संजय कुंडू ने बेहतर कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को उचित दिशा निर्देश जारी किए. संजय कुंडू ने पुलिस थाना कालाअंब के क्षेत्राधिकारी में माता बालासुंदरी मंदिर स्थित त्रिलोकपुर की सुरक्षा पर भी एसपी सिरमौर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की.
त्रिलोकपुर मंदिर की सुरक्षा के निर्देश
डीजीपी ने एसपी को निर्देश जारी किए कि माता बालासुंदरी मंदिर की सुरक्षा योजना तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाई जाए, ताकि यहां मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बेहतरीन पुलिस सुरक्षा उपलब्ध हो सके. साथ ही डीजीपी ने माता बालासुंदरी मंदिर एवं मंदिर परिसर त्रिलोकपुर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के आदेश भी जारी किए.
ट्रक पार्किंग की व्यवस्था के लिए दिए ये दिशा निर्देश