नाहन: हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू शुक्रवार शाम को सिरमौर दौरे पर पहुंचे, जहां एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही, जिले की स्थिति से भी अवगत करवाया. डीजीपी जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस विभाग के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हाॅल का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने चीन सीमा पर बसे गांवों की सुरक्षा, प्रदेश में नशे के मामले समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की.
चीन सीमा पर बसे हिमाचल के 48 गांव सुरक्षित
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि चीन की सीमा पर बसे हिमाचल के 48 गांवों को कोई खतरा नहीं है. वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सूबे के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सीमा पर बसे गांव में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए थे. इसके बाद प्रदेश के 10 यंग आईपीएस अधिकारियों को इन गांवों में कुछ दिन रहने के लिए भेजा गया. इन अधिकारियों से मिले फीडबैक को गृह और विदेश मंत्रालय को भेजा गया था.
नशाखोरों पर नकेल कर कस रही हिमाचल पुलिस
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे नशाखोरी और तस्करी के मामलों पर डीजीपी कुंडू ने कहा कि पुलिस युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक कर रही है. साथ ही, नशाखोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में अंजाम दे रही है. प्रदेश में अबतक 19 मामलों में करीब 11 करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है. नशे का गढ़ माने जाने वाले कुल्लू जिले में पुलिस ड्रोन की मदद से चरस की खेती का पता लगाकर उन्हें नष्ट करेगी.
कॉन्फ्रेंस हॉल का किया शुभारंभ