पांवटा साहिब: दुनिया भर में लोग नए साल का स्वागत अपने-अपने तरीके से करते हैं. नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालु प्रदेश के धार्मिक स्थानों पर देवी-देवताओं के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं पांवटा साहिब में नए साल के स्वागत की रिवायत बिल्कुल अलग है. यहां श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारे में माथा टेककर और सुख समृद्धि की अरदास कर नया साल मनाते हैं.
पांवटा साहिब गुरुद्वारे में न सिर्फ हिमाचल बल्कि उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से भी श्रद्धालु नए वर्ष के अवसर पर माथा टेकने पहुंचते हैं. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के खतरे के बीच इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए.