नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर लगातार बर्फबारी जारी है. चूड़धार की चोटी पर अब तक करीब 2 फीट हिमपात हो चुका है. सीजन की इस तीसरी बर्फबारी के बाद चोटी पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते पेयजल लाइनें जाम हो चुकी है. वहीं बिजली भी गुल है.
बर्फबारी के बाद चूड़धार यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. इसके बावजूद भी श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा पर निकल रहे हैं. बुधवार को भी आधा दर्जन श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे, श्रद्धालुओं में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि मंगलवार शाम भी करीब 60 लोग चोटी पर पहुंचे. ऐसे मौसम में पुजारी के साथ रह रहे शिष्यों ने उक्त लोगों के लिए आग का प्रबंध किया, ताकि सभी ठंड से बच सके. यात्री जोखिम लेकर चूड़धार की चोटी पर पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन बार-बार श्रद्धालुओं से चोटी पर न जाने का आग्रह कर रहा है.
उधर, चूड़ेश्वर समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा का कहना है कि मंगलवार से ही चोटी पर काफी बर्फबारी हो रही है. करीब डेढ़ से 2 फुट बर्फबारी चूड़धार पर हो चुकी है. वहीं, मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का यहां आना लगातार जारी है. पिछले कल भी 60 से 70 लोग यहां पहुंचे थे.