शिलाई: विकास खंड की ग्राम पंचायत झकण्ड़ो मे हुए मनरेगा समेत विभिन्न मदों में गड़बड़ी की जांच करने के लिए विभागीय टीम मौके का निरीक्षण करेगी. लगातार आ रही शिकायतों के बाद विभाग ने पंचायत पर जांच बिठाई है.
जानकारी के मुताबिक झकण्ड़ो पंचायत में हुए विकासात्मक कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग व मौके पर घाटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप लगते आए हैं. इतना ही नहीं प्रधान ने अपने गांव के 200 मीटर दायरे में चार पेयजल टैंक बनवाए हैं जबकी पंचायत के अन्य कई गांव में स्कीम तो दूर प्रतिनिधि व कर्मचारी भी नहीं पहुंच रहे हैं. शिकायत यह भी है कि अधिकतर कार्यों में सुरक्षा दीवारें, टैंक, भूमि सुधार, सार्वजनिक पेयजल टैंक, लिंक रोड, गलियां और रास्ते पक्के करना ऐसे कई कार्य हैं जो मात्र कागजों में हुए हैं.