हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपायुक्त सिरमौर की अपील, रविवार को घरों से बाहर न निकले लोग

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला वासियों से जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग देने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि रविवार को घरों से बाहर न निकलें.

Deputy Commissioner Sirmaur appealed to the public
उपायुक्त सिरमौर की अपील

By

Published : Mar 21, 2020, 3:11 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला वासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग देने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि 22 मार्च को जिला के लोग घरों से बाहर न निकलें और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला में करीब 40 हजार कर्मचारी हैं, जोकि व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से संपर्क कर रहे हैं. अगर प्रत्येक कर्मचारी 15 लोगों की केयर कर जागरूक करता है और सभी लोग एहतियाती कदम उठाते हैं, तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है, लेकिन इसमें लोगों की जिम्मेदारी अहम है कि वह इस बारे में पूरी तरह से सावधानी बरतें.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर लोग पूरी सावधानी बरतें, तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

कुल मिलाकर जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, वहीं जनता कर्फ्यू को भी सफल बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details