राजगढ़ः सराहां कस्बे की पेयजल समस्या से निपटने के लिए विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. बड़ू साहिब में पेयजल संकट की समस्या के बाद विभाग के अधिकारी फील्ड में डट गए हैं. ग्रामीणों का विरोध देख विभाग ने पेयजल आपूर्ति की नई व्यवस्था कर दी है. इस वैकल्पिक व्यवस्था की सफलता के बाद कुछ हद तक इस समस्या का हल निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
नेरी नावण खड्ड में बने सोर्स का किया मुआयना
शनिवार को अधिकारियों ने मच्छेर गांव के समीप नेरी नावण खड्ड में बने सोर्स का मुआयनाकिया. एसडीओ देश राज पाठक अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने पूरे मसले पर ग्रामीणों से बातचीत की जो बेनतीजा रही.
खड्ड में वेकल्पिक सोर्स तैयार किया
गौरतलब है कि हाल ही में स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग का समर्सिवल पंप निकाल दिया था. एसडीओ ने बताया कि उन्होंने सोर्स से थोड़ा दूरी पर खड्ड में वैकल्पिक सोर्स तैयार कर दिया है. जिससे पानी लिफ्ट किया जाएगा. सोर्स को तैयार करने के बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से कितना पानी मिल सकता है इस पर ट्रायल किया जा रहा है.
सही ढंग से नहीं चल पाई योजना
याद रहे कि उपमंडल मुख्यालय सराहां के लिए वर्ष 2004 में बनी यह योजना कभी भी सुचारू रूप से नहीं चल पाई. यह विभाग का भी सर दर्द बनी हुई है, लेकिन कोई इसका स्थाई समाधान नहीं निकाल पाया. अब तक रही दोनों सरकारें भी इस पेयजल योजना को सुचारू रुप से चलाने में कुछ नहीं कर पाई हैं. नतीजन खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें:हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज