हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ कॉलेज में खाली पदों को भरने की मांग, अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र - sirmaur news

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक में खाली पड़े सहायक प्राध्यापकों के पदों भरने की मांग उठाई गई. अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को इस बाबत मांग पत्र भेजा और जल्द से जल्द पदों को भरने की मांग उठाई.

Assistant Professors in Rajgarh College
पीटीए मीटिंग के दौरान अभिभावक.

By

Published : Nov 4, 2020, 3:36 PM IST

राजगढ़: जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में पीटीए की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता मे किया गया. बैठक में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में हिंदी, फिजिक्स और इंग्लिश के सहायक प्राध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने पर चर्चा की गई.

छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि सहायक प्राध्यापकों के पद खाली होने से न केवल छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है. प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने को लेकर महाविद्यालय की पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने भी चिंता व्यक्त की.

एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री को बताया कि राजगढ़ कॉलेज में अक्टूबर 2018 से हिंदी, मार्च 2019 से फिजिक्स और फरवरी 2019 से अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक का पद खाली पड़ा है. अविभावकों ने शिक्षा मंत्री से खाली पदों को जल्द भरने की मांग की.

ये भी पढ़ें:सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका मामला: कांग्रेस 6 नबंवर को केलांग में करेगी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details