राजगढ़: जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में पीटीए की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता मे किया गया. बैठक में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में हिंदी, फिजिक्स और इंग्लिश के सहायक प्राध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने पर चर्चा की गई.
छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि सहायक प्राध्यापकों के पद खाली होने से न केवल छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है. प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने को लेकर महाविद्यालय की पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने भी चिंता व्यक्त की.