हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पावंटा में अस्थाई बस स्टैंड पर कीचड़ का' दरिया',यात्री और ड्राइवर परेशान - बस स्टैंड

पांवटा में देई साहिबा मंदिर के पास बने अस्थाई बस स्टैंड में 1 फीट कीचड़ जमा होने से यात्रियों और बस ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

Bus stand in Paonta deteriorates
यात्री और ड्राइवर परेशान

By

Published : Mar 17, 2020, 2:46 PM IST

पांवटा साहिब:शहर के ऐतिहासिक देई साहिबा मंदिर के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में रोज लोग आते-जाते हैं, लेकिन कीचड़ में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

यात्रियों का कहना है कि इस कीचड़ में पैदल चलना दुश्वार हो गया है. पानी की सुविधा यहां नहीं है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जिसके चलते राहगीरों को रोजाना बाहरी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. चंडीगढ़ जा रहे यात्री ने बताया कि इस कीचड़ में पैदल चलना तो क्या देखकर भी डर लगता है.

वीडियो

बसों के कंडक्टर और चालकों ने बताया कि अस्थाई बस स्टैंड की खस्ता हालत को देखकर यहां पर सवारियों का आना बिल्कुल कम हो गया है. जिसके चलते बसों के मालिकों को घाटा उठाना पड़ रहा है. बसों को निकालने में परेशानी उठाना पड़ती है. कई बार तो बस फंस जाती है. इससे पूरा टाइम टेबल बिगड़ जाता है. 1 फीट कीचड़ में बसों को चलाना मुश्किल भरा काम हैं.

जिला रीजनल मैनेजर शेख ने बताया कि 10 दिनों के भीतर बस स्टैंड का कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details