हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Landslide in Sirmaur: दिल्ली नंबर की कार पर गिरा चूना खदान का मलबा, ऐसी बची 4 जिंदगियां - श्री रेणुका जी संगड़ाह मार्ग

जिला सिरमौर में भारी बारिश के बाद श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर वालिया माईन से अचानक भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कार सवारों ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई.

Debris fell on Delhi number car in Sirmaur.
सिरमौर में दिल्ली नंबर की कार पर गिरा मलबा.

By

Published : May 31, 2023, 4:56 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में बाल-बाल चार लोगों की जान बची है. सिरमौर में दिल्ली नंबर की एक कार पर चूना खदान का मलबा गिर गया. हालांकि गनीमत यह रही है कि चंद मिनट पहले ही कार में सवार लोग उतर गए थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसा बुधवार को श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर पेश आया. भारी बरसात के चलते एक कार मलबे में दब गई. कार में सवार लोगों ने कुछ मिनटों पहले ही कार से उतर कर अपनी जान बचाई. हादसे के समय कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे, जिसमें 1 बच्चा भी शामिल था. पुलिस ने चारों को रेस्क्यू कर लिया है.

भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड: बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते क्षेत्र में स्थित वालिया माईन से अचानक भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा. लैंडस्लाइड के कारण सड़क पूरी तरह से बंद पड़ गई. सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कार में एक परिवार नाहन से बोगधार की तरफ जा रहा था. इस बारिश भी जोरों-शोरों से लगी रही. परिवार को समय रहते ही अनहोनी की भनक लग गई थी. लिहाजा कार में सवार चारों लोग कार छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंच गए.

मलबा गिरने से चकना-चूर हुई कार.

मलबे की चपेट में आई कार:वहीं, परिवार के गाड़ी से उतरने के बाद, देखते ही देखते कार सड़क पर आए मलबे की चपेट में आ गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से चकना-चूर हो गई. गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि कार में सवार चारों लोग सुरक्षित हैं. चारों लोग भूस्खलन होने से पहले ही कार से उतर गए थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल : सिरमौर में खाई में गिरी कार, दंपति समेत 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details