सिरमौर: जिला सिरमौर में बाल-बाल चार लोगों की जान बची है. सिरमौर में दिल्ली नंबर की एक कार पर चूना खदान का मलबा गिर गया. हालांकि गनीमत यह रही है कि चंद मिनट पहले ही कार में सवार लोग उतर गए थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसा बुधवार को श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर पेश आया. भारी बरसात के चलते एक कार मलबे में दब गई. कार में सवार लोगों ने कुछ मिनटों पहले ही कार से उतर कर अपनी जान बचाई. हादसे के समय कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे, जिसमें 1 बच्चा भी शामिल था. पुलिस ने चारों को रेस्क्यू कर लिया है.
भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड: बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते क्षेत्र में स्थित वालिया माईन से अचानक भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा. लैंडस्लाइड के कारण सड़क पूरी तरह से बंद पड़ गई. सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कार में एक परिवार नाहन से बोगधार की तरफ जा रहा था. इस बारिश भी जोरों-शोरों से लगी रही. परिवार को समय रहते ही अनहोनी की भनक लग गई थी. लिहाजा कार में सवार चारों लोग कार छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंच गए.