राजगढ़: गिरीपार क्षेत्र की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लाना-चेता में भारी बारिश से यहां गुमन खड्ड में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से यहां खड्ड के आसपास बने घरों व पशु शालाओं में मलबा घुस गया है.
इसके साथ-साथ यहां किसानों के खेतों में भी मलबा घुस जाने के कारण किसानों की अदरक, टमाटर व मक्की की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. गांव के लोग अपने स्तर पर पानी के बहाव को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.