नाहन: हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के टोल बैरियर पर कांग्रेस के युवा नेता एवं नाहन शहर के नामी व्यवसायी कपिल गर्ग पर आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में कपिल गर्ग की गाड़ी का भी शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उनके साथ मारपीट भी हुई, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं. यही नहीं आरोपी गाड़ी में रखी लाखों की नकदी भी छीनकर फरार हो गए.
वहीं, कालाअंब पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. कांग्रेसी नेता कपिल गर्ग ने कालाअंब पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि वह रविवार को गाड़ी एचपी 18सी-0042 में हरियाणा के अंबाला शहर से एक पेमेंट लेकर अपने घर नाहन की तरफ आ रहे थे. इसी बीच हरियाणा से हिमाचल की सीमा पर टोल बैरियर के समीप 5 से 6 लोगों ने उनकी गाड़ी पर अचानक लाठी-डंडो इत्यादि से हमला कर दिया.
उन्होंने दो युवकों की पहचान भी पुलिस को बताई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिले के एएसपी सोमदत्त भी मौके पर पहुंचे. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस हमले के बाद वह किसी तरह गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाते हुए पुलिस थाना कालाअंब पहुंचे और मामले से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई. मारपीट में उन्हें चोटें भी आई हैं. यही नहीं आरोपी गाड़ी में रखी लाखों की नकदी भी छीनकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं. उधर एएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कांग्रेसी नेता कपिल गर्ग की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. हमला करने वाले आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का आरोप: नशा तस्करों के साथ हैं MLA त्रिलोक जम्वाल के संबंध, पैसों के दम पर जीता चुनाव