हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पांवटा के तिलोरधार में मृत मिला गिद्ध, विभाग ने भरा सैंपल

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पांवटा के तिलोरधार के समीप सड़क पर एक मृत गिद्ध मिलने से हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में कुछ और पक्षियों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है.

dead vulture in Tiloradhar amid threat of bird flu
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पांवटा के तिलोरधार में मृत गिद्ध मिलने से हड़कंप

By

Published : Jan 7, 2021, 6:14 PM IST

पांवटा साहिबःबर्ड फ्लू के खतरे के बीच पांवटा विकास खंड के तिलोरधार के समीप सड़क पर मृत गिद्ध मिलने से हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में कुछ और पक्षियों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने एहतियातन वन विभाग को सूचित कर दिया है. लोगों में बर्ड फ्लू के खतरे की आशंका के चलते डर का माहौल है.

गिद्ध की मौत से दहशत

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच गिद्ध की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गिद्ध संरक्षित प्रजाति के पक्षियों में भी शामिल है. गिद्ध की मौत हर लिहाज से गंभीर मामला है. हिमाचल सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों पक्षियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में गिद्ध की मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

वीडियो

जांच के लिए भेजे गिद्ध के सैंपल

गिद्ध के मरने की सूचना को वन विभाग ने गंभीरता से लिया. विभाग ने कर्मचारियों को मौके पर भेज गिद्ध को कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःबर्डफ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details