पांवटा साहिबःबर्ड फ्लू के खतरे के बीच पांवटा विकास खंड के तिलोरधार के समीप सड़क पर मृत गिद्ध मिलने से हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में कुछ और पक्षियों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने एहतियातन वन विभाग को सूचित कर दिया है. लोगों में बर्ड फ्लू के खतरे की आशंका के चलते डर का माहौल है.
गिद्ध की मौत से दहशत
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच गिद्ध की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गिद्ध संरक्षित प्रजाति के पक्षियों में भी शामिल है. गिद्ध की मौत हर लिहाज से गंभीर मामला है. हिमाचल सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों पक्षियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में गिद्ध की मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.