हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: धड़ से अलग मिले सिर के शव की हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में बीते शनिवार को क्षत-विक्षत हालात में मिले अज्ञात शव की तीसरे दिन पहचान हो गई (Dead body found in Rajgarh of sirmaur) है. मृतक के बेटे ने मौजूद चीजों के आधार पर शव की शिनाख्त की है. 70 वर्षीय मृतक का नाम सरूप सिंह है, जो पंजाब का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Nov 28, 2022, 9:47 PM IST

धड़ से अलग मिले सिर के शव की हुई शिनाख्त
धड़ से अलग मिले सिर के शव की हुई शिनाख्त

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में बीते शनिवार को क्षत-विक्षत हालात में मिले अज्ञात शव की तीसरे दिन पहचान हो गई है. मृतक के बेटे ने मौजूद चीजों के आधार पर शव की शिनाख्त की है. मृतक सरूप सिंह, पुत्र हरबंस सिंह, 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति था, जो मोहाली के गांव सेवली तहसील डेरा बस्सी का रहना वाला था. मामले की संजीदगी को देखते हुए सोमवार को शव का नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा. फोरेंसिक टीम भी मौके का दौरा कर चुकी है. दरअसल राजगढ़ की सेरजगास पंचायत के घील पबियाना खड्ड से पुलिस ने क्षत-विक्षत हालात में यह शव बरामद किया था. शव धड़ से अलग था और काफी पुराना हो चुका था. ऐसे में उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में तीसरे दिन शव की शिनाख्त हो पाई.(Dead body found in Rajgarh in sirmaur).

मृतक के बेटे दलेर ने पुलिस को बताया कि पिछले कई वर्षों से उसके पिता राजगढ़ क्षेत्र में भैंसों का व्यापार करने आते थे. कुछ समय से उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. ऐसे में परिवारजन उन्हें कहीं भी जाने नहीं देते थे, लेकिन फिर भी वो राजगढ़ आने की बात करते थे. कुछ समय पहले वह घर से किसी को बिना बताए चले गए. परिवार ने उन्हें हर जगह ढूंढने का प्रयास किया. 13 नवंबर को परिवार के लोग पबियाना भी आए थे. यहां के स्थानीय लोगों को अपना नंबर भी दिया हुआ था. गुमशुदगी की रिपोर्ट भी हंडेसरा थाना में दर्ज करवाई गई थी.

मृतक के बेटे ने बताया कि पबियाना में जिस व्यक्ति को उन्होंने अपना नंबर दिया था, उसी ने सूचित किया. इसके बाद सोमवार को वह राजगढ़ अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
उधर पूछे जाने पर राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम
रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल: हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details