नाहन: सिरमौर जिले में निजी सिंचाई के स्टोर टैंक में एक व्यक्ति का शव (Deadbody found in rajgarh) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला जिला के राजगढ़ उपमंडल से जुड़ा है.
यहां नेरीपुल चौक के समीप एक निजी सिंचाई के स्टोर टैंक में एक व्यक्ति का शव (dead body found in private irrigation store tank) मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को टैंक से बाहर निकाला. मृतक की पहचान कुडू निवासी 48 वर्षीय दलीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ (Civil Hospital Rajgarh) भेज दिया है.