हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, कनपटी पर लगी थी गोली...मौके से बंदूक बरामद - नाहन पुलिस

नाहन-जमटा सड़क पर दोसड़का के पास पुलिस ने नाले से युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को शव के पास एक बंदूक भी बरामद हुई है.

नाहन में मिला युवक का शव
नाहन

By

Published : Dec 23, 2020, 11:53 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से 9 किलोमीटरकी दूरी पर दोसड़का के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की मौत कनपटी पर गोली लगने से हुई है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की है.

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि नाहन-जमटा सड़क पर दोसड़का के पास पुलिस ने नाले से युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को शव के पास एक बंदूक भी बरामद हुई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है.

फोरेंसिक जांच के बाद हो सकता है खुलासा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा है. शव के पोस्टमार्टम व फोरेंसिंक जांच के बाद ही इस घटना के असल कारणों से पर्दा उठ पाएगा. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details