नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से 9 किलोमीटरकी दूरी पर दोसड़का के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की मौत कनपटी पर गोली लगने से हुई है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की है.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि नाहन-जमटा सड़क पर दोसड़का के पास पुलिस ने नाले से युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को शव के पास एक बंदूक भी बरामद हुई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है.