हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से बना DC सिरमौर का कार्यालय, किए गए ये बदलाव - corona virus in sirmour

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाहन स्थित डीसी कार्यालय में कुछ बदलाव किए गए हैं. उपायुक्त कार्यलय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने के इंतजाम से लेकर टच फ्री हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

DC Sirmour's office built according to covid-19 protocol
कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से बना DC सिरमौर का कार्यालय

By

Published : Jun 16, 2020, 10:28 AM IST

नाहन: वैश्विक महामारी कोविड-19 के तहत सुरक्षा के मद्देनजर जिला सिरमौर के नाहन स्थित डीसी कार्यालय में कुछ बदलाव किए गए हैं. कोरोना से बचाव हेतु यहां पूरी सावधानी बरती जा रही है. कोविड-19 के नियमों के मुताबिक ही कार्यालय में बदलाव में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं, जिससे की इस संक्रमण से बचाव हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त कार्यालय में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ बकायदा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं आमजन के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने के इंतजाम किए गए हैं. यहां तक कि डीसी के चेंबर के बाहर बकायदा टच फ्री हैंड सैनिटाइजर मशीन भी स्थापित की जा चुकी है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिलाधीश कार्यालय में समस्याएं लेकर आने वाले लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. इसके मद्देनजर लोगों सहित कार्यालय के कर्मचारियों की कोविड-19 के तहत संक्रमण से बचाव हेतु उचित कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे कार्यालय में लोगों की जो बैठने की सुविधा है, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग बेंच बनाए गए हैं, जिसके तहत 3 सीटर बेंच में से बीच की सीट निकाल कर 2 सीटर बेंच बना दिया गया है.

डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कार्यालय में जहां पर डीलिंग हैंड बैठते हैं, वहां पर भी फिजिकल बैरियर क्रेट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. डीसी ने कहा कि एक तरह से कोविड-19 के हिसाब से जो प्रोटोकॉल फॉलो करने हैं, उसके तहत कार्यालय बन चुका है. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के तहत डीसी कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि इस संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में अब तक 3347 कोरोना सैंपल्स की जांच, जिला में अब 13 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details