नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा के गांव गुलाबगढ़ में हाल ही में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आगह किया है कि यदि सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गुलाबगढ़ में सोमवार को दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में संलिप्त 05 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. इस मारपीट की घटना में घायल हुए 10 व्यक्तियों में से 06 को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 03 घायल व्यक्ति नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं.