पांवटा साहिब:देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. उत्तराखंड में फंसे हिमाचलियों को प्रदेश वापस लाने के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने कमर कस ली है. सोमवार को उत्तराखंड से 300 से अधिक लोगों को बसों के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंचाया जाएगा. डीसी सिरमौर ने रविवार को पांवटा साहिब में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उत्तराखंड से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन और मेडिकल चेकअप के लिए पांवटा बस स्टैंड व गर्ल्स स्कूल पांवटा में रखा जाएगा.
डीसी सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि पांवटा साहिब में लोगों को रखने के लिए निर्धारित जगहों पर अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड के रेड जॉन से आ रहे कितने लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा और कितने लोगों को होम क्वारंटाइन में रखना है. क्वारंटाइन में रहने वालों लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उपायुक्त पांवटा साहिब आए थे.