हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC सिरमौर ने चिल्ड्रेन पर्यावरण फिल्म फेस्टिवल किया शुभारंभ, दिखाई जाएंगी शिक्षाप्रद छोटी-बड़ी फिल्में - तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल

मोगीनंद स्कूल में बच्चों को महत्वपूर्ण विषयों पर फिल्में दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है और इन 3 दिनों में करीब डेढ़ दर्जन फिल्में यहां सैकड़ों बच्चों को दिखाई जाएगी.

DC Sirmour inaugurates Children's Environment Film Festival
DC सिरमौर ने चिल्ड्रेन पर्यावरण फिल्म फेस्टिवल किया शुभारंभ

By

Published : Dec 8, 2019, 10:11 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोगीनंद में चिल्ड्रेन पर्यावरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने किया.

तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में स्कूली बच्चों को पर्यावरण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर छोटी- बड़ी हुई फिल्में दिखाई जाएंगी. इस फेस्टिवल चिल्ड्रेन का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण जैसे विषयों पर जागरूक करना है, जिसमें आठवीं कक्षा तक के बच्चों को यह फिल्में दिखाई जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मोगीनंद स्कूल के विज्ञान अध्यापक एवं फिल्म फेस्टिवल के प्रभारी संजीव अत्री ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान बच्चों को पर्यावरण स्वच्छता व जल संरक्षण इत्यादि पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण जैसे विषयों पर चलता बढ़ाना है.

मोगीनंद स्कूल में बच्चों को महत्वपूर्ण विषयों पर फिल्में दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है और इन 3 दिनों में करीब डेढ़ दर्जन फिल्में यहां सैकड़ों बच्चों को दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में 40 आवारा कुत्तों को किया अडॉप्ट, बेजुबानों के लिए बनाए जाएंगे शेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details