नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन अब अवैध खनन माफियाओं पर और अधिक सख्ती बरतने जा रहा है. जिसे लेकर उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की है. बैठक में जिले की एडीसी प्रियंका वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि बैठक में मुख्य रूप से अवैध खनन के मुद्दे पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ने इस दिशा में खनन, पुलिस और आरटीओ विभागों को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए साथ ही माइनिंग गार्ड्स को निरीक्षण के लिए दोपहिया वाहन उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. उपायुक्त ने नदियों में बनाए गए चोर रास्तों को भी जेसीबी के माध्यम से बंद करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि बैठक में अवैध खनन मुख्य रूप से विशेष मुद्दा था कि कैसे इस पर लगाम लगा सकते हैं. खनन विभाग के पास वैसे ही स्टाफ बेहद कम है. लिहाजा विभाग को हिदायत दी गई है कि जो माइनिंग गार्ड्स है, उन्हें निरीक्षण के लिए दो पहिया वाहन उपलब्ध करवाए जाएं. साथ ही जो क्षेत्र अवैध खनन की जद में आते हैं और जहां चोर रास्ते बने हुए हैं, उन्हें जेसीबी से बंद किया जाए, ताकि लोग सीधे तौर पर नदियों में न जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी हिदायत दी गई है कि समय-समय पर नाको पर अवैध खनन को लेकर जांच करते रहें. गौर रहे कि पड़ोसी राज्यों की सीमाओं के साथ सटे क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर आप सिरमौर प्रशासन किसी भी सूरत में ढील बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार, मछली के पैसे मांगने पर बुजुर्ग को गाड़ी से रौंदकर उतारा था मौत के घाट