नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन सहित होम क्वारंटाइन में रह रहे कुछ लोगों की खुलेआम बाहर घूमने की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन सख्त हुआ है. प्रशासन ऐसे सभी लोगों पर पूरी नजर रख रहा है. यही नहीं पुलिस को भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में कंटेनमेंट जोन से भी लिखित में एक शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी. मामले को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जो व्यक्ति ग्रीन व येलो जोन से आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. जब होम क्वारंटाइन किया जाता है, तो कोविड-19 के नियमों की पालना करना अनिवार्य है.
डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति घूमते पाया गया, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ-साथ उक्त व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में डाल दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि कुछ शिकायतें कंटेनमेंट जोन से भी मिली है, जिसमें पुलिस को जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. यदि वहां पर भी कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी