नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने प्रदेश के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. 30 बेड की व्यवस्था के साथ शुरू किए गए इस सेंटर को आयुष विभाग व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा.
पोस्ट कोविड केयर सेंटर में होगी 30 बेडों की व्यवस्था
दरअसल जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज नाहन के साथ मिलकर 30 बेड की व्यवस्था के साथ यह पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया है, जिसके तहत एसएफडीए हाॅल में 20 व मेडिकल काॅलेज में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में नाहन में इस सेंटर की शुरूआत की गई है. इसका प्रयोग सफल होने पर जिला के अन्य उपमंडलों में भी यह सेंटर खोले जाएंगे. संबंधित सेंटर को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी.
आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर की शुरूआत
मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर इस सेंटर की शुरूआत की है. डीसी ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना मरीज की कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके शरीर के कई अंग सही प्रकार से कार्य नहीं कर पाते हैं. लिहाजा इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें इलाज की आवश्यकता होगी और मरीज जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके. डीसी ने बताया कि संबंधित सेंटर में उपचार करवाने वाले मरीजों की परिजनों से मुलाकात के मद्देनजर भी कोविड प्रोटोकाॅल के तहत ही पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.