हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बढ़ा दायरा, कोरोना संकट के बीच स्वरोजगार के मिले कई विकल्प - mukhyamantri Swavalamban Yojana

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मुहैया करवाए गए हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रुपए कीमत तक के छोटे कर्मिशयल वाहन जैसे पिकअप, छोटा टेंपो के अलावा मोबाइल फूड वेन को भी शामिल किया है.

mukhyamantri Swavalamban Yojana
mukhyamantri Swavalamban Yojana

By

Published : Sep 5, 2020, 4:29 PM IST

नाहन: कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाया है, जिसके तहत बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए द्वार खोले गए हैं.

दरअसल सरकार ने संबंधित योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रुपए कीमत तक के छोटे कर्मिशयल वाहन जैसे पिकअप, छोटा टेंपो के अलावा मोबाइल फूड वेन को भी शामिल किया है. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मुहैया करवाए गए हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सरकार का एक ऐसी योजना हैं, जिसमें बेरोजगार युवा न केवल अपने लिए रोजगार तलाश सकते हैं, बल्कि अन्यों को भी रोजगार दे सकते हैं. इस योजना का अब सरकार ने दायरा बढ़ाया है, जिसमें अब ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर सहित छोटे कर्मिशयल वाहन ले सकते हैं. इसके अलावा वूड वेन भी ली जा सकती है. डीसी ने बताया कि प्रत्येक माह ऐसे इच्छुक युवा जो आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, उनके यहां साक्षात्कार होते हैं. इस महीने भी 16 सितंबर को साक्षात्कार रखे गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

141 बैंकों को 9 करोड़ रूपए की सब्सिडी देने का लक्ष्य

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में करीब 141 बैंको को इस योजना के तहत नौ करोड़ रुपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य दिया गया है, जिसे हासिल करने के लिए शाखावार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत न केवल 25 से लेकर 30 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा, बल्कि तीन वर्ष तक पांच रुपए के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट दी जाती है. सस्ता ऋण देने के साथ-साथ युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर भी मिलता है. ऐसे में युवा अपने नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आएं और योजना का लाभ उठाएं.

सिरमौर प्रशासन ने जिला के इच्छुक बेरोजगार युवाओं व युवतियों से यह आग्रह भी किया है कि वह अपनी पसंद के प्रोजेक्ट का चयन करके इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं.

पढ़ें:पीटीए शिक्षक ने CM सहित महेन्द्र सिंह ठाकुर का जताया आभार, बोले: टीचर्स हमेशा याद रखेंगे ये उपकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details