नाहन: कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाया है, जिसके तहत बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए द्वार खोले गए हैं.
दरअसल सरकार ने संबंधित योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रुपए कीमत तक के छोटे कर्मिशयल वाहन जैसे पिकअप, छोटा टेंपो के अलावा मोबाइल फूड वेन को भी शामिल किया है. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मुहैया करवाए गए हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सरकार का एक ऐसी योजना हैं, जिसमें बेरोजगार युवा न केवल अपने लिए रोजगार तलाश सकते हैं, बल्कि अन्यों को भी रोजगार दे सकते हैं. इस योजना का अब सरकार ने दायरा बढ़ाया है, जिसमें अब ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर सहित छोटे कर्मिशयल वाहन ले सकते हैं. इसके अलावा वूड वेन भी ली जा सकती है. डीसी ने बताया कि प्रत्येक माह ऐसे इच्छुक युवा जो आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, उनके यहां साक्षात्कार होते हैं. इस महीने भी 16 सितंबर को साक्षात्कार रखे गए हैं.